कुश्ती मैदान बना जिला परिवहन कार्यालय; दो एजेंटो के बीच हुआ विवाद पहुंचा थाने ..

0

नवनीत त्रिवेदी@ झाबुआ Live
आज शाम जिला परिवहन कार्यालय कुश्ती मैदान बनता हुआ दिखा। दो पक्षो में हुई नोकझोंक मारपीट तक जा पहुंची, जिसमें कुछ को चोट भी लगी और इसी वजह से मामला थाने जा पहुंचा। मामले में पुलिस थाने में दोनो पक्षो द्वारा एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एजेंट गुलाब सिंह यादव एवं एजेंट शैलेंद्र राठौर के बीच कई समय से तकरार चल रही थी.. इसी तकरार को इस विवाद की वजह कई बताई जा रही हैं। बता दे कि विगत दिनों तत्कालीन जिला परिवहन अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के स्थानांतरण हो जाने एवं नवागत परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा ने कार्यभार संभाला था। दोनों के बीच परिवहन कार्यालय में मारपीट हुई वहां उपस्थित लोगों ने बीच-बचाव तो कर दिया मगर कुछ देर बाद एक पक्ष के कुछ लोग बस स्टैंड स्थित ऑफिस पर पहुंचे एवं मारपीट कर दी। इस मारपीट में यादव एवं उनके दो सहयोगी प्रीतमसिंह एवं अमित यादव को चोंट आयी, इसी के साथ राठौड़ और उनके भाई शैलेंद्र को भी चोट आई है।
मारपीट के बाद दोनों पक्ष थाने पर पहुंचे.. एक दूसरे पर एफ,आई,आर दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर मामला जांच में लिया गया है। अब जांच परिवहन कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल के बाद ही निष्कर्ष पर पहुंचेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.