कल्याणपुरा में मिली युवक की अधजली लाश का सामने आया गुजरात कनेक्शन; क्या सुलझ पाएगी इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी…?

0

दीपक जैन/कल्याणपुरा (झाबुआ Live)

बीते मंगलवार की शाम को कल्याणपुरा के समीप छोरा छौरी डूंगरी पर धार जिले के अमझेरा निवासी हाल मुकाम राजगढ़ थाने के फुलधावडी गांव के मोहनिश पिता मोहनसिंह सोलंकी की अधजली लाश मिली थी। इसका गुजरात कनेक्शन निकलकर सामने आया है। गुजरात के गोधरा पुलिस थाने मे जो 17 जनवरी को अपहरण का मामला दर्ज हुआ था वो अब झाबुआ जिले के कल्याणपुरा मे जली हुई डेड बॉडी मिलने के बाद हत्या क़े मामले मे परिवर्तन हो गया है।

यह है पूरा मामला: 
दरअसल, महुनेश उर्फ ​​मोनू के अपहरण की शिकायत गोधरा सिटी थाने में दर्ज की गई थी। यह पूरी घटना हत्या के अपराध में तब्दील हो चुकी है। इस मामले में राजगढ़ से लेकर झाबुआ और गुजरात के गोधरा तक माहौल गर्म है। धार जिले क़े राजगढ़ क़े समोप रहने वाले मोहनीश उर्फ़ मोनू क़े अपहरण का मामला उसके परिजनों ने गोधरा पुलिस थाने मे दर्ज करवाया था इस मामले क़े अनुसार मोहनीश सोलंकी निवासी अमझेरा जो की राजगढ़ मे ऑटोपार्ट्स का व्यवसाय करता था राजगढ़ की एक युवती क़े प्रेम प्रसग मे पड़ गया था लेकिन उस युवती क़े परिजनों को यह मंजूर नहीं था जिसके चलते युवती की सगाई उसके परिजनों ने गुजरात क़े गोधरा मे की थी सगाई क़े बाद मोहनीश एक दिन गोधरा जा पंहुचा जिसकी जानकारी मिलने पर युवती क़े पिता दिलीप भाई जैन भी गोधरा पंहुच गए थे . और वंहा से मोहनीश को जबरदस्ती राजगढ़ वापस लाने क़े लिए उनकी कार मे बैठा लिया था. बाद मे जब दी तीन दिन वाद वही मोहनीश घर नहीं आया तों उसके परिजन भी उसकी तलाश करते हुए गोधरा पंहुच गए और जहा उस लड़की की सगाई हुई थी वहां गए तों उस लड़के क़े परिजनों ने मोहनीश क़े घरवालों को बताया था की मोहनीश यंहा आया था उसकी बाइक भी यही है लेकिन मोहनीश को दिलीप भाई जैन राजगढ़ वाले उसको घर छोड़ देंगे ऐसा बोलकर जबरन गाड़ी मे बैठकर ले गए थे. इस सुचना पर मोहनीश क़े परिजनों ने गोधरा थाने मे अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। इस मामले पुलिस अब आगे क्या जांच करेगी ये तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल इस ब्लाइंड मर्डर में एक के बाद एक करकर राजगढ़ से लेकर झाबुआ और गुजरात पुलिस जांच में लगी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.