ओलावृष्टि से फसलों के हुए नुकसानी को लेकर सांसद डामोर ने प्रभावित क्षेत्रों में किया भ्रमण किसानों को अतिशीघ्र मुआवजा दिलाने का दिया भरोसा

0

झाबुआ@चीफ़ एडीटर

जिले के पेटलावद अंचल में शुक्रवार को हुई बेमौसम बाारिश एवं ओला वृष्टि को लेकर वहां के किसानों की फसलों को काफी नुकसान पहूंचा हे । इसकी खबर मिलते ही झाबुआ-रतलाम के सांसद गुमानसिंह डामोर ने प्रभावित क्षेत्रों में संबंधित अधिकारियों एवं गा्रमवासियों एंव जनप्रतिनिधियों के साथ भ्रमण कर प्रत्येक किसान को हुए नुकसान का जायजा लिया । सांसद गुमानसिंह डामोर का कहना है कि शुक्रवार रात को हुई ओलावृष्टि से किसान भाईयों को काफी नुकसान हुआ है। शनिवार को उन्होने स्वयं ग्राम पंचायत मठमठ के ग्राम कागलखोह, तीखी, हनुमंतिया पंचायत के चोरिया, कसारबरडी के बंजारापाडा, गा्रम पंचायत मांडन के प्रतापपाडा, बोडायता पंचायत के तीखी, रूपापाडा, में भ्रमण कर किसानों से व्यक्तिगत भेट की और उनके खेतो मे हुए नुकसान का जायजा लिया । श्री डामोर ने भ्रमण के दौरान संबंधित अधिकारियों को त्वरित गिरदावरी करने के निर्देश दिये ।
सांसद श्री डामोर के साथ भाजपा जिला महामंत्री कृष्णपालसिंह गांगाखेडी,मंडल अध्यक्ष सुखराम मोरी, नंदराम भूरिया, नानूराम भूरिया, बिरज पोरवाल, गंगाराम डामोर के अलावा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शिशिर गेमावत, नायब तहसीलदार सांरगी एवं नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान काुी संवेदनशील हे तथा किसानों को हुई नुकसानी के लिये हमेशा प्रतिबद्ध रहते है। उन्होने कहा कि वे स्वयं इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से चर्चा कर इस तरह हुए प्राकृर्तिक प्रकोप से हुई नुकसानी के लिये यथोचित मुआवजा दिये जाने की मांग करेगें । उन्होने आश्वस्त किया कि किसानों को शीघा्रतिशीघ्र मुआवजा मिले इसके लिये कोई कसर बाकी नही रखेगें । उक्त जानकारी आईटी सेल के जिला प्रभारी अर्पित कटकानी ने दी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.