ओपन कबड्डी एवं तीरंदाजी रात्रि कालीन प्रतियोगिता का आयोजन होगा

0

पारा। रामा ब्लॉक के ग्राम पारा में धर्म रक्षक सेवा समिति द्वारा 28 एवं 29 दिसंबर को ओपन कबड्डी एवं तीरंदाजी रात्रि कालीन प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार 28 दिसंबर शाम को 4:00 बजे पर बस स्टैंड पर किया जाएगा कबड्डी का प्रथम पुरस्कार 21001/ द्वितीय पुरस्कार 11001/ तृतीय पुरस्कार 5001/चतुर्थ पुरुस्कार 2500/ एवं बेस्ट रेडर बेस्ट केरियर 501/ का नगद पुरुस्कार दिया जाएगा इसी के साथ ही स्वदेशी तीरंदाजी का प्रथम पुरस्कार 1501/ द्वितीय पुरुस्कार 1001/एवं तृतीय पुरुस्कार 501 दिया जाएगा।

कबड्डी एवं तीरंदाजी का शुभारंभ आज शाम 4 बजे पारा बस स्टैंड पर किया जाएगा धर्म रक्षक समिति द्वारा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.