एडमिशन से पूर्व पूरी फीस जमा करने  के आदेश जारी होने पर छात्र हुए अक्रोशित दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

2024-25  से एडमीशन प्रक्रिया में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए शुल्क अग्रिम रूप से अनिवार्य जमा करने का आदेश जारी किया गया है। जिसके खिलाफ बड़वानी में छात्र जिला कलेक्टर पहुंच कर ज्ञापन देते हुए। यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुमेर सिंह बड़ोले ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह सरकार धन्ना सेठों के लिए काम कर रही है। 

मध्यप्रदेश एक बड़ा तबका कृषि व मजदूरी के सहारे अपना जीवन यापन करता आ रहा है व छात्र बडी मुश्किल से अपनी शिक्षा छात्रवृत्ति के सहारे पूर्ण करता है।ऐसे में  शैक्षणिक शुल्क एडमिशन लेने के समय ही जमा करने का आदेश प्रदेश के 75% छात्रों की शिक्षण प्रक्रिया को प्रभावित करेगा। एक तरफ सरकार द्वारा विदेशों में पढाई करने के लिए छात्रवृत्ति योजना चलाई जा रही वही अपने ही देश के राज्य में शिक्षा के लिए अग्रिम शुल्क वसुलना निंदनीय है। ज्ञापन के दौरान बड़वानी इंस्टिट्यूट की छात्राएं भी मौजूद रही, जहां CBI जांच के बाद कोलेज अनसूटेबल पाया गया। जहां कॉलेज के संचालक द्वारा पेपर के दिन प्रवेश पत्र नही दिया गया जहा SDM बड़वानी के हस्तशेप के बाद पेपर हुए साथ ही छात्राओं के ओरिजनल डाक्यूमेंट भी जमा करवा लिए थे। शिक्षा से वंचित करने जैसा कानूनी जुर्म किया गया जिसके खिलाफ FIR दर्ज करवाने की मांग भी की गई। ज्ञापन के दौरान ताराचंद अवासिया,हमजिया रावत, पुष्पेंद्र राजपुत,अशरफ मंशुरी,अंकित निंगवाल ,मुकेश मोरया, साथ ही सैकड़ो की संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Comments are closed.