एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के छात्रों ने प्रिंसिपल के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन 

0

झाबुआ डेस्क। झाबुआ जिले के मेघनगर ब्लॉक के ग्राम चैनपुरा में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में समस्याओं और प्रिंसिपल की प्रताड़ना व तानाशाही रवैया से तंग आकर छात्रों ने प्रिंसिपल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और विद्यालय परिषर के बाहर धरने पर बैठ गए और प्रिंसिपल पर कार्यवाही कर हटाने की मांग  करते हुए छात्रों द्वारा  धरना दिया  सूचना  मिलने पर  भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाबर भी मौके पर पहुँचे और छात्रों के साथ धरने पर बैठक गए।

छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे साथ दुर्व्यवहार किया जाता हैं ओर  जाती सूचक शब्दो से अपमानित  किया जाता है आप तो जानवर हो कभी  नही सुधरों गे  तूम ऐसे ही रहोगें विभाग के अधिकारी को जब धरने की सूचना मिली तो अधिकारी मोके पर पंहुचे और छात्रों की समस्या सुनी प्रिंसिपल के खिलाफ छात्रों के साथ ही विद्यालय के टीचर व एकाउंटेंट जो सरकार की आई सामग्री की देख करता हैं ने कहा कि हमारा द्वारा सामग्री के बिल कई बार रोका गया तो हमे प्रेंसिपल द्वारा धमकाया जाता हैं और कहती हैं की आप कौन होते हो बिल चेक करने वाले वो सभी कोर कमेटी देख लेगी  आप तो बिल लगाओ हम लोगो से बील पर साइन करने के लिए दबाब बनाया जाता तो वही समय पर सामग्री भी नही मिल पाई  प्रिंसिपल का रवैया स्टाफ के प्रति भी सही नही है प्रिसिपल की शिकायत  पर कलसिंह भाबर भी नाराज दिखाई दिए वही सहायक आयुक्त सुप्रिया बिसेन ने जांच कर कार्यवाही की बात कही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.