आलीराजपुर Live desk
आलीराजपुर जिले के सोंडवा थाने की उमराली पुलिस चौकी पर पदस्थ पुलिसकर्मियों पर दशहरा मेले में आए ग्रामीणों से शराब के नशे में बदसलूकी करने का आरोप ग्रामीणों ने और विशेषकर महिलाओं ने लगाया है। चौकी प्रभारी भी इन आरोपों की जद में हैं। SP आलीराजपुर ने शिकायत के परीक्षण के लिए तत्काल ASP और SDOP को उमराली भेजा है। शिकायत के आधार पर पुलिसकर्मियों का मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है। परीक्षण रिपोर्ट और ग्रामीणों के बयानों के आधार पर अग्रिम कारवाई होगी।
