अभिभाषक राज्य स्तरीय लैदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025: तैयारियों का जायजा

0

झाबुआ डेस्क। एडवोकेट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष स्वप्निल सक्सेना एडवोकेट झाबुआ द्वारा बताया गया कि इस बार वर्ष 2025 के अभिभाषक राज्य स्तरीय लैदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट को आयोजित करने की जिम्मेदारी जिला अभिभाषक संघ रीवा को दी गई है।

इस हेतु टूर्नामेंट की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष स्वप्निल सक्सेना जी झाबुआ, प्रदेश सचिव दीपक नाइक देवास, प्रदेश उपाध्यक्ष। मनोज तंवर खंडवा दिनांक 20/9/2025 को रीवा पहुंचेंगे । बहुप्रतीक्षित और बहुप्रतिष्ठित अभिभाषकों का ये टूर्नामेंट लेदर बॉल से खेला जाता है। 20/20 ओवरों के मैचेज में समस्त अंतरराष्ट्रीय नियमों का पालन होता है।

खेल का स्तर इतना उच्च होता है कि बहुत अधिक संख्या में लोग देखने आते है। ये टूर्नामेंट दिसंबर अंत में अभिभाषकों की सिविल अवकाश के समय खेला जाता है। पिछले वर्ष इंदौर में ये टूर्नामेंट आयोजित हुआ था ,इस वर्ष मध्य प्रदेश के जिलों से लगभग 32 टीमों के भाग लेने की संभावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.