अभाविप के अमृत महोत्सव अभियान के पोस्टर का हुआ विमोचन; इस बार स्वतंत्रता दिवस पर यह होगा …

0
नवनीत त्रिवेदी@ झाबुआ
75 वे स्वतंत्रता महोत्सव अभियान,अमृत महोत्सव अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा अमृत महोत्सव अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें विद्यार्थी परिषद् के द्वारा पूरे प्रांत में 2500 स्थानों पर ध्वज वंदन किया जाएगा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् झाबुआ द्वारा इस अभियान को लेकर झाबुआ जिले में 150 स्थान तय किये गए है, जहां परिषद अमृत महोत्सव मनाएगी, इस अभियान का उद्देश्य स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है..जिसमें कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसे स्थान ,नगर व नगर में सेवा बस्ती तय की गई है, जहाँ पर अब तक ध्वज वंदन नहीं हुआ है, इसी को लेकर पूरे जिले में प्रवास व बैठक का दौर जारी है, जिसमें जिला अभियान संयोजक , घटनायक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो के साथ ही शहर के कई स्थानों पर लोगो से चर्चा की जा रही है..विद्यार्थी परिषद् ने इस अभियान को लेकर पोस्टर विमोचन भी किया है। इस पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में मुख्य रूप से मालवा प्रांत की सह मंत्री सुरभि रावल उपस्थित थी। अभियान की जानकारी अभियान प्रांत सह संयोजक दर्शन कहार द्वारा दी गई। पोस्टर विमोचन में अख़िल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के जिला संयोजक कापसिंग भूरिया , ख़ुशबू पांडेय, नीलेश कटारा आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी कार्यालय मंत्री साकिब सैय्यद द्वारा दी गई।
Leave A Reply

Your email address will not be published.