अब बढ़ने लगी ठंड: पेटलावद में नगर परिषद ने शहर में जलाएं अलाव….

0

सलमान शैख @ झाबुआ Live
अब धीरे-धीरे ठंड का असर बढ़ने लग गया है, जिसके चलते किसानों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है। इसकी वजह है कि गेहूं व अन्य फसलों के अनुरूप मौसम चल रहा है। ठंड के कारण अब ऊनी व गर्म कपड़ों की मांग भी बढ़ने लगी है।
शाम ढलते ही ठंडी हवाएं चलने से ठंड का असर ज्यादा देखने को मिलता है। इसको लेकर अब ठंड से बचाव के लिए नगर परिषद ने अलाव जलाना भी शुरू कर दिया है। परिषद ने बीती रात भी नगर के कई चौराहे पर अलाव जलाए।
नपं अध्यक्ष श्रीमती ललिता योगेश गामड़ और सीएमओ आशा भंडारी ने बताया दो दिन से जारी ठंड के बीच लोग शाम के बाद घरों में कैद होकर रह गए हैं। ऐसे में जो लोग जरूरी काम से बचे रहते हैं, उन्हें सर्दी व ठंड से परेशान रहना पड़ता है। इसी को देखते हुए नगर परिषद ने नगर के अंदर चिहिन्त क्षेत्रो में अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू की है। इससे लोगों को राहत मिल रही है। लोग अलाव के आसपास बैठकर ही सर्दी भगा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.