अतिवर्षा से खराब फसलों का सर्वे करने घुघरी पहुँचा प्रशासनिक अमला; किया आंकलन ..

0

वीरेंद्र बसेर@ घुघरी

अतिवृष्टि से खेतों में पानी भरने के कारण जिले के कई स्थानों पर फसलों को भारी नुकसान हुआ है। पिछले सप्ताह हुई बारिश से खेतों में खड़ी फसलें पीली पड़ने के साथ सूखने लगी हैं।

अंचल में मौसम की मार से फसलें खराब होने पर प्रशासनिक अमले ने खेत खेत पहुंच कर फसल नुकसानी का सर्वे किया सर्वे अनुसार अधिकांश सोयाबीन फसल में अधिक वर्षा होने पर तना मक्खी कीट के कारण फलहीन पौधे तथा सोयाबीन की फसल में फली नही लगी और मक्की की फसल में भी अतिवृष्टि से नुकसान हुआ साथ ही मिर्च और टमाटर की फसल में भी अतिवृष्टि से वायरस के कारण नुकसान हुआ दल में कृषि विस्तार अधिकारी हेमंत डावर हल्का नंबर 18, 19, 20 के पटवारी राजाराम मेडा करण सिंह बामणिया दिनेश गरवाल सहित चौकीदार पटेल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.