झाबुआ डेस्क। अब से कुछ देर पहले जिला मुख्यालय से करीब 5 किमी दूर स्थित फुलमाल चौराहे पर एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों की सिर कुचल जाने से मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मृतक लोगों की पहचान की जा रही है।
