बदले मौसम के बीच अचानक घर पर गिरी आकाशीय बिजली; फिर हुआ यह …

0

नवनीत त्रिवेदी@ झाबुआ Live

आज सुबह से शुरु हुई बारिश के साथ ही जिला अस्पताल के सामने निवासरत भरत बामनिया के घर आकाशीय बिजली गिरी, बिजली गिरने से घर में रखें फ्रीज, टीवी, वाशिंग मशीन, एसी, कूलर एवं पूरे घर की वायरिंग जलकर नष्ट हो गई.. बिजली गिरने के समय बामनिया के अपने घर के बाहर थे एवं दोनों बच्चे अंदर ही थे, जैसे ही बिजली गिरने का धमाका हुआ दोनों बच्चे दौड़ कर बाहर आए एवं पिता उन्हें लेकर दूर चले गए। बिजली गिरने के बाद हुए नुकसान की अनुमानित लागत तीन लाख ₹ के लगभग आंकी जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.