अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता गांवो में घर-घर जाकर कर रहे थर्मल स्क्रीनिंग

0

आलीराजपुर:- कोरोना संक्रमण शहरों के बाद ग्रामीण अंचल में भी तेजी से बढ़ रहा है इसी को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत द्वारा कोरोना मुक्ति अभियान
चलाया जा रहा है । इस अभियान के निमित्त आलीराजपुर जिले में स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है आज कार्यकर्त्ताओं ने टोली बनाकर ग्रामीण में घर-घर जाकर वहां के लोगों की स्क्रीनिंग की साथ ही उन्हें मास्क, सेनेटायजर, भी वितरण किए। प्रांत सहमंत्री विनय चौहान जी ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है साथ ही यदि स्क्रीनिंग के दौरान किसी व्यक्ति में कोरोना सम्बन्धित लक्षण नजर आते हैं तो उन्हें मेडिकल किट व उपचार की सलाह भी दी जा रही है। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य निलेश सस्तिया ने बताया कि घर-घर फलिये-फलिये गांव-गांव हर व्यक्ति को कोरोना का टीका लगाना और दो गज की दूरी व सोशल डिस्टेन्स के नियमों का पालन मास्क सैनिटायजर का उपयोग करना कोरोना को हराने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं जाने की प्रेरणा व समजाइस भी दी। अभियान में उक्त प्रांत कार्यकरिणी सदस्य सावल पचाया,प्रकाश सस्तिया, सुखराम सस्तिया, अजीत बामनिया,जगदीश तोमर सहित आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.