विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार ग्रामीण की मासिक बैठक संपन्न 

0

झाबुआ डेस्क। विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार ग्रामीण की मासिक बैठक राजू निनामा विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार मालवा प्रांत प्रवर्तक प्रमुख के नेतृत्व में प्राचीन शंकर मंदिर मेघनगर पर संपन्न हुई।  

बैठक में ग्राम समितियां को मजबूत करना, गांव फलियों मे अवैध धर्मांतरण की गतिविधि करने वालो को मुंहतोड़ जवाब देना एवं सनातन हिंदू धर्म का प्रचार करने को लेकर चर्चा हुई बैठक में उपस्थित नगर अध्यक्ष माली बाबा, प्रखंड मंत्री अल्पेश जाटव, पिंजू राठौर बड़ीबलवान कश्मीर राठौर मालफलिया, दिनु मचार फुलेडी, राकेश बारिया पिपलीपाड़ा, मूनसिंह डामोर फुलमाल, कैलाश मचार नवपाड़ा, रणजी वसुनिया रुनखेड़ा, दिनेश बिलवाल काली डूंगरी आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.