गौरव कटकानी के साथ दीपेश प्रजापति की रिपोर्ट
ग्राम नवापाड़ा नदी में सोबान पिता पागला भूरिया उम्र 50 शाम 5 बजे तालाब में डूब गया था। शव गुरुवार को शाम 6 बजे मिला। सूचना मिलते ही कालीदेवी टीआई दिनेश शर्मा तहसीलदार मौके पर पहुंचे। टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला। पूरे समय तक नायब तहसीलदार काली देवी टीई उपस्थित रहे। उन्होंने मौके पर पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए हॉस्पिटल भेजा।
