महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया ने मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर पूजन अर्चन किया। जिले की सुख शांति और समृद्धि की कामना की। इस दौरान प्रभारी मंत्री को पशुपतिनाथ मंदिर इतिहास के बारे में बताया गया। साथ ही भगवान पशुपतिनाथ की तस्वीर भेंट की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा दुर्गा विजय पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्षा रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, नपा उपाध्यक्ष नम्रता प्रीतेश चावला, नानालाल अटोलिया सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर अदिति गर्ग, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद, अपर कलेक्टर, एडिशनल एसपी मौजूद थे।
