अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस

0

झाबुआ डेस्क। थांदला रोड मेघनगर के मध्य स्थित फाटक क्रमांक 61/स्पेशल सजेली रेलवे फाटक पर ट्रैक मेंटेनेंस कार्य के चलते फाटक 4 जुलाई 2025 से बंद रहने वाला था। हालांकि अब इसे स्थगित कर दिया गया है। ट्रैफिक का परिवर्तित मार्ग निर्धारित करने हेतु समय मांगा गया है। रेलवे ने एस.डी.एम-मेघनगर, थाना प्रभारी-मेघनगर, थाना प्रभारी-रे.सु.बल मेघनगर, थाना प्रभारी थांदला, चौकी थांदला रोड के नाम पत्र में यह सूचना दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.