सेवाभारती की कावडय़ात्रा में 500 कावडय़ात्री हुए शामिल

0

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-
श्रावण का मास और कावड यात्राओं का दौर अनवरत शुरू हो जाता है, माना जाता है कि श्रावण माह में नदिया का जल ले जाकर भोलेनाथ को चढ़ाने से इंसान की शुद्धि होती है। इसी कड़ी में सेवा भारती (संघ) संकुल बामनिया द्वारा माही नदी (भेरूगढ़) के तट से एक विशाल कावडय़ात्रा पंपावती नदी के तट पेटलावद तक निकाली गई। यह कावडय़ात्रा माही नदी भेरूगढ़ से शुरू होकर सेमलिया, मकोडिया, वडलीपाड़ा,खवासा होती हुई रविवार शाम बामनिया पहुंची। कावडय़ात्रा का रात्रि विश्राम बामनिया में रखा गया। सोमवार अल सुबह कावडय़ात्रा बामनिया से प्रारंभ होकर रामपुरिया, अमरगढ़, दुलाखेड़ी होती हुई पंपावती के तट पेटलावद पर पहुंची। कावडय़ात्रा में आसपास के क्षेत्र से लगभग 500 कावडय़ात्री शामिल हुए। रविवार रात्री में भोजन प्रसादी का आयोजन बामनिया संकुल में बामनिया सेवा भारती द्वारा किया गया। समस्त आयोजनों में घनश्याम गुर्जर एवं साथियों का विशेष योगदान रहा।
फोटो-7

Leave A Reply

Your email address will not be published.