राजपूत समाज का हुआ मिलन समारोह

0

unnamed
बामनिया के सकल राजपूत समाज का मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में समाज के वरिष्ठ एवं युवा समाजजनों ने सपरिवार सम्मिलित हुए। इस अवसर पर युवा राजपूत संगठन का गठन भी किया गया। आयोजन का शुभारंभ महाराणा प्रताप के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पमालाओं के साथ किया गया। समाज के वरिष्ठ ठाकुर गोर्वधनसिंह राठौर, ठाकुर नरोत्तमसिंह परिहार, ठा. धीरेन्द्रप्रतापसिंह गौड़ एवं ठा.हरिसिंह चुंडावत आदि ने उदबोधन में राजपूत समाज की दशा-दिशा पर प्रकाश डालते हुए राजपूत समाज की बालक-बालिकाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए समाज को अपने बच्चों को शिक्षित करने का आव्हान किया। आयोजन के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक गोर्वधनसिंह राठौर ने समाज के बच्चों एवं ग्राम के समस्त बच्चों के लिए एक वाचनालय खोले जाने की मंशा जाहिर करते हुए अपनी ओर 51 हजार रूपयो की सहयोग राशि प्रदान किए जाने की घोपणा की। आयोजन में बामनिया के समस्त राजपूत समाज परिवारजनों ने सपरिवार भाग लेकर आयोजन को सफलतम रूप प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन ठा.प्रतापसिंह सिसौदिया एवं ठा.लोकेन्द्रसिंह राठौर ने संयुक्त रूप से किया। आभार ब्रजभूपणसिंह परिहार ने माना।
समाज का हुआ गठन
बामनिया के राजपूत समाज मिलन समारोह में युवा राजपूत संगठन का गठन किया गया जिसमें सर्वानुमति से अध्यक्ष पद पर प्रतापसिंह सिसौदिया का मनोनयन किया गया। उपाध्यक्ष लोकेन्द्रसिंह राठौर एवं जीवनसिंह पंवार, सचिव भंवरसिंह चौहान एवं लोकेन्द्रसिंह गेहलोत, सहसचिव सुरेन्द्रसिंह चौहान एवं धर्मेन्द्रसिंह राजावत, कोपाध्यक्ष पुष्पेन्द्रसिंह राठौर एवं राजेन्द्रसिंह सिसौदिया, मिडिया प्रभारी ब्रजभूपणसिंह परिहार, सचिनसिंह चौहान मनोनीत किए गए। संगठन के संरक्षक नरोत्तमसिंह परिहार, हरिसिंह चुंडावत, अंतरसिंह पंवार, लालसिंह सोलंकी, फतेहसिंह गेहलोद, रामसिंह गेहलोद, कंचनसिंह तोमर, भैरूसिंह राजावत तथा परामर्शदाता गोर्वधनसिंह राठौर, धीरेन्द्रप्रतापसिंह गौड़, शशिभूषण परिहार, सुरेन्द्रसिंह देवदा, कैलाशसिंह राठौर बनाए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.