भव्य मंगल प्रवेश एवं मुमुक्षु पूजा बहन का वर्षीदान वरघोड़ा, मुमुक्षु का हुवा बहुमान…

लोकेंद्र चाणोदिया/बामनिया (झाबुआ)

परम पूज्य गणिवर्य आदर्श रत्न सागर जी महाराज साहब का बामनिया नगर में मंगल प्रवेश पेटलावद रोड़ से हुवा, साथ मे बाजना निवासी मुमुक्षु बहन पूजा का भी वर्षीदान वरघोड़ा निकला जिनकी दीक्षा आगामी 14 फरवरी को आदर्श रत्न सागरजी महाराज साब के द्वारा सम्प्पन्न होगी ! चल समारोह नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरा जहां जगह जगह समाजजनों द्वारा गुरुदेव की गवली की गई, एव दीक्षार्थी बहन पूजा का जगह जगह बहुमान किया गया ! चल समारोह सिद्धार्थ गार्डन पर पहुँच कर धर्म सभा मे परिवर्तित हुवा !

*मनुष्य भव ही ऐसा है जहाँ से ऊपर भी जा सकते ओर नीचे भी ~ आदर्श रत्न जी*

महती धर्म सभा को संबोधित करते हुवे गुरुदेव ने कहा कि मनुष्य भव बहुत दुर्लभ है, यही भव है जिसमे आप ऊपर भी जा सकते है नीचे भी जा सकते है, बाकी सभी भवो में पराधीनता है, पूजा बहन भी इसी कड़ी में अपने भव का कल्याण करने के लिए मोक्ष मार्ग की ओर दीक्षा अंगीकार कर रही है ! वही धर्म सभा की संबोधित करते हुवे मुमुक्षु पूजा बहन ने कहा कि में जिस राह पर जा रही हूं वह रहा मुक्ति की राह है,में संयम पथ पर अग्रसर हूँ ,आप भी भाव रखे दीक्षा लेने के, लेकिन दीक्षा ले या न ले अच्छे श्रावक जरूर बने यही कहना चाहती हूँ मै आपसे ! धर्म सभा मे गुगलिया परिवार द्वारा महाराज साब को कांबली ओढ़ाई,दीक्षार्थी बहन एवं उनके मातापिता का बहुमान भी किया, इसी कड़ी में सभी संघो द्वारा भी दीक्षार्थी बहन का बहुमान किया गया ! ततपश्चात स्वामीवात्सल्य हुवा ! समस्त आयोजनों का लाभ सोहनलाल,अभयकुमार मांगीलाल गुगलिया परिवार बामनिया द्वारा लिया गया !

Comments are closed.