जयस ने विधि आयोग के नाम दिया ज्ञापन, यूनिफॉर्म सिविल कोड का विरोध किया

0

चंद्रशेखर आजाद नगर। 07/07/2023 को जयस ने अनुविभागीय अधिकारी भाबरा को ज्ञापन दिया। विधि आयोग के नाम दिए ज्ञापन में आदिवासी हितों, सुरक्षा, संरक्षण, पहचान और अधिकार बचाये रखने के लिए “समान नागरिक संहिता” बिल का विरोध किया।

ज्ञापन में कहा आदिवासी की अलग रीति-रिवाज, परम्परा, संस्कृति और अधिकार हैं। देश की आजादी के 75 वर्षों बाद देश के समस्त आदिवासी के संवैधानिक अधिकार के विरूद्ध समान नागरिक संहिता” बिल अगले लोकसभा सत्र में आ रहा है। ज्ञापन में कहा यदि समान नागरिक संहिता आदिवासी समुदाय पर लागु होता हैं, तो हम समान्य नागरिक घोषित हो जाने पर, क्या नुकसान होगा, वह आप-हम अच्छी तरह से जानते है। ज्ञापन देते समय JAYS के मनोज डामोर, सरदार परमार, दिनेश अजनार, जवसिंह चौहान, दिलीप बामनिया, अजय बामनिया, रमेश मेडा, इकराम गणवा, राजेश भूरिया, राकेश, जितेंद्र गणावा, संजय यादव, पंकज भयडिया, भारत हिहोर, नरेश बामनिया, दिनेश पचाया, दीपक मावी सहित सैकडो JAYS कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.