बारिश व रंगों की बौछार के साथ गणेशजी की प्रतिमाओं का भव्य चल समारोह निकला

0

आरीफ हुसैन

चंद्रशेखर आजाद नगर। डीजे की धून पर अपार उत्साह व उमंग के साथ बारिश व रंगों की बौछार के बीच बडी़ तादाद में गणेश प्रतिमाओं का भव्य चल समारोह नगर के मुख्य मार्गों से होकर निकला। इसी के साथ नगर में दस दिवसीय गणेशोत्सव के पर्व का समापन गणेश प्रतिमाओं बडे़ तालाब में विसर्जन के साथ पूर्ण हुआ।

नगर व जनपद क्षेत्र के सुदूर ग्रामीण अंचलों में दस दिवसीय गणेशोत्सव को लेकर दिन प्रतिदिन बच्चों,युवाओं व महिलाओं में अपार उत्साह देखा गया। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के घरों व मोहल्लों में सैकड़ों की तादाद में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की जाकर भव्य आरती तथा तरह-तरह की प्रसादी का वितरण देर रात तक किया गया। गणेशोत्सव के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी के चल समारोह में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के चल समारोह में जोरदार बारिश के बीच सड़क भी गुलाबी रंग में रंग में रंग गई। बच्चों ने डीजे की धून व “गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ।” के नारे के साथ गणेश जी को बिदाई दी।

गणेशोत्सव के चल समारोह व विसर्जन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन व स्थानीय प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किये देर शाम तक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन जोरदार बारिश के बीच चलता रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.