आपकी बची हुई समस्याओं को सुनने के लिए हम विकास यात्रा लेकर आपके बीच पहुंच रहे हैं

0

आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आजाद नगर

चन्द्रशेखर आजाद नगर की ग्राम पंचायत बेहडवा के बडिफाटा माफिदार फलिया मे विकास यात्रा पहुंची जहां सभी विभाग के कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह सभा कोई चुनाव की सभा नहीं है यह सभा भाजपा के विकास की सभा है। 

रावत ने कहा आज जो सरकार ने योजना का लाभ आपके क्षेत्र में और आप लोगों को दिया है। वह आप तक पहुंचा या नहीं पहुंचा खासकर उसे देखने ओर आपकी बची हुई समस्या सुनने के लिए आपके बीच विकास यात्रा लेकर हम लोग पहुचे हैं। ये देखने के लिए पूरे विभाग के अधिकारी कर्मचारी आप के बीच पहुंचे हैं। साथ ही रावत ने‌ कहा की योजनाए शासन ने आप लोगो के लिए ही बनाई है परन्तू आप लोगो को आगे आकर लाभ लेना पढेगा। स्कूल , अस्पताल , शिक्षा , बिजली से लेकर अनेको विभाग मे हर तरह का आप लाभ ले सकते है। 

साथ ही चशे. आजाद नगर के जनपत अध्यक्ष इंदरसिंह डावर ने कहा कि जो अधिकारियों ने शासन की योजनाओं के बारे में बताया इसका आप लोगों को फ़ायदा आगे आकर लेना चाहिए। आप लोगों को काम चाहिए तो ग्राम पंचायत की ग्राम सभा में जाना होगा वहां आपको आवेदन देना पढेगा तब जाकर काम होगा। यदी कोई काम पंचायत स्तर पर नही मिले तो हम लोग जनपत पंचायत मे बेठे है आप हमे भी बता सकते हो। साथ ही डावर ने कहा कि सरकार ने ऐसा कानून बना दिया है पैसा एक्ट इसमें सभी कार्य हो सकते हैं। यदी मंत्री सरपंच आपकी बात नहीं मानते तो अधिकारी भी बेठे है। साथ ही कहा कि आप लोगों को बड़ी बिमारी से पीडित है-तो सरकार ने पांच लाख तक फ्री इलाज करवाने की योजना बना रखी है।

इस अवसर एसडीएम देवकी नंदन ने कहा सभी परिवार को सम्बल योजना में अपना नाम दर्ज है तो काडॅ बनवा लेना चाहिए। बच्चा जन्म से लेकर मृत्यु तक शासन आपको लाभ दे रही है उसका भी फायदा लेना चाहिए। आज कमचारी अधिकारी आप लोगों का आषमान कार्ड बनवाने के लिए आप लोगों के घर-घर पहुंच रहे हैं। जिससे आपका इलाज फ्री मे करवा सकने की बातकही । इस माह से अब अनाज भी सोसायटी मे फ्री में मिलेगा।  साथ ही एसडीएम ने कहा की बच्चों को स्कूल ज़रूर पहुंचाने की बात कहते हुए कहा कि आप के लड़का व लड़कीयां पड़ लिख कर हमारे जैसे अधिकारी भी बन सकते है इसलिए अपने बच्चों को पड़ने के लिए स्कूल जरूर भेजे। मार्च माह से लाडली बहना चालू हो‌ रही उसका भी लाभ ले।

कार्यक्रम में ये थे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान 6 लाख 80 हजार की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण का किया भूमि पूजन किया। इस अवसर पर तेहसीलदार जितेन्द्र सिंह तोमर, थाना प्रभारी शिवराम जमरा, बीईओ विनोद कुमार कोरी, बीआरसी राजेंद्र बेरागी, महिला बाल विकास विभाग अधिकारी मुकेश भूरिया, डॉ. नरेंद्र चौहान, कृषि अधिकारी चन्गोड़, पूर्व युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिजीत डावर, सरपंच अनबाई, सारिंग बामनिया, पूर्व जनपद सदस्य राकेश चन्गोड़ मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.