आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आजाद नगर
चन्द्रशेखर आजाद नगर की ग्राम पंचायत बेहडवा के बडिफाटा माफिदार फलिया मे विकास यात्रा पहुंची जहां सभी विभाग के कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह सभा कोई चुनाव की सभा नहीं है यह सभा भाजपा के विकास की सभा है।

रावत ने कहा आज जो सरकार ने योजना का लाभ आपके क्षेत्र में और आप लोगों को दिया है। वह आप तक पहुंचा या नहीं पहुंचा खासकर उसे देखने ओर आपकी बची हुई समस्या सुनने के लिए आपके बीच विकास यात्रा लेकर हम लोग पहुचे हैं। ये देखने के लिए पूरे विभाग के अधिकारी कर्मचारी आप के बीच पहुंचे हैं। साथ ही रावत ने कहा की योजनाए शासन ने आप लोगो के लिए ही बनाई है परन्तू आप लोगो को आगे आकर लाभ लेना पढेगा। स्कूल , अस्पताल , शिक्षा , बिजली से लेकर अनेको विभाग मे हर तरह का आप लाभ ले सकते है।
साथ ही चशे. आजाद नगर के जनपत अध्यक्ष इंदरसिंह डावर ने कहा कि जो अधिकारियों ने शासन की योजनाओं के बारे में बताया इसका आप लोगों को फ़ायदा आगे आकर लेना चाहिए। आप लोगों को काम चाहिए तो ग्राम पंचायत की ग्राम सभा में जाना होगा वहां आपको आवेदन देना पढेगा तब जाकर काम होगा। यदी कोई काम पंचायत स्तर पर नही मिले तो हम लोग जनपत पंचायत मे बेठे है आप हमे भी बता सकते हो। साथ ही डावर ने कहा कि सरकार ने ऐसा कानून बना दिया है पैसा एक्ट इसमें सभी कार्य हो सकते हैं। यदी मंत्री सरपंच आपकी बात नहीं मानते तो अधिकारी भी बेठे है। साथ ही कहा कि आप लोगों को बड़ी बिमारी से पीडित है-तो सरकार ने पांच लाख तक फ्री इलाज करवाने की योजना बना रखी है।
