नवागत एसडीएम ने दिए अधिकारियों की बैठक, जनसुनवाई में आए समस्या भी सुनी

0

आरिफ हुसैन

चन्द्रशेखर आज़ाद नगर। नवागत एसडीएम सखाराम यादव ने पदभार ग्रहण करते ही आज़ाद नगर विकास खण्ड अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने समस्या का सेकंड निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जनसुनवाई भी ली।बैठक में एसडीएम सखाराम यादव, नायब तहसीलदार रानू माल, जनपद सीईओ रविन्द्र गुप्ता, बीईओ विनोद कुमार कोरी, महिला बाल विकास अधिकारी मुकेश भूरिया, आरआई अजय भिंडे, बीआरसी राजेन्द्र बैरागी, सीएमओ सुशिल ठाकुर, कृषि अधिकारी चंगोड़, वैटनरी डॉ. खरत, स्वास्थ विभाग से अरविंद बैरागी, एनआरएलएम से अनिता पाटीदार उपस्थित रहे।

जनसुनवाई में आया एक आवेदन

जन समस्याओं को लेकर बैठक में सभी विभाग अधिकारियों को कहा कि हर मंगलवार को जन सुनवाई लगाई जाएगी जिसमें जन समस्याओं को लेकर निराकरण किया जाएगा। साथ ही आज मंगलवार को जनसुनवाई में एक आवेदन आया है। लालिया पिता साकरिया निवासी चन्द्रशेखर आज़ाद नगर ने जमीन विवाद को लेकर आवेदन दिया है। आवेदन में बताया कि मुझ आवेदक के नाम से कृषि भूमि खाता दर्ज है। उक्त खाते कि भूमि सर्वे में 152/5 रकबा 0:29 है। मेरे द्वारा अनावेदिका के प्रति पप्पु पिता तोलिया से कय कर विधिवत दस्तावेज 20 फरवरी 2004 को दस्तावेज क्रमांक 188 का पंजीबद्ध कराया गया। जिसक खाता खसरा नकल व रजिस्ट्री कि छायाप्रति संलग्न है।

क्रय भूमि का उसी समय से विधिवत कब्जा लेकर मै आवेदक खेती करते आया हूँ। अनावेधिका ने उनके पति कि मृत्यु होने के बाद वर्ष 2022 व 2023 में झुठा आवेदन देकर प्रकरण चलाया था उक्त प्रकरण में भी मुझ आवेदक के पक्ष में आदेश हुआ है। इसके बाद भी वर्तमान में उक्त पक्ष खेत खेडने नहीं दे रही है एवं विवाद करती हैं। ऐसी स्थली में उक्त जमीन दिलवाने हेतु आवेदन पेश है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.