हादसे का सबब ना बन जाए धूल का गुबार, साइड पट्टी भरने में बरती जा रही लापरवाही

0

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

आम्बुआ-सेजावाड़ा के बीच चंशेआ नगर से आम्बुआ के बीच एनएचएआई द्वारा साइड पट्‌टी भरवाई जा रही है। यह कार्य वाहन चालकों के लिए परेशानी बन गया है क्योंकि ठेकेदार मुरम की बजाए मिट्‌टी से साइड पट्‌टी भर रहा है। ठेकेदार की लापरवाही से दिनभर पूरे रास्ते धूल के गुबार उठ रहे हैं।

आम्बुआ से सेजावाड़ा तक गुजरात राज्य की सीमा से जोड़ने के लिए सिंगल पट्‌टी सड़क को टू लेन किया जाना है। लेकिन मामला अधर में ही अटका हुआ है। इस बीच इस रास्ते पर आए दिन दुर्घटनाएं भी हो रही है।

मिट्‌टी से भर रहे साइड पट्‌टी

टू लेन के काम की शुरुआत होने में अभी समय लगेगा लेकिन इससे पहले एनएचआई आम्बुआ से चंशेआ नगर तक करीब 15 किमी हिस्से में साइड पट्‌टी भरवा रहा है। लेकिन इस काम में ठेकेदार की लापरवाही और मनमानी नजर आ रही है। साइड पट्‌टी मुरम से भरने की बजाए मिट्टी से भरी जा रही है। इस कारण मार्ग पर धूल के गुबार उड़ रहे हैं। रास्ते में जेसीबी काम कर रही है। जो मिट्‌टी से साइड पट्‌टी भर रही थी। इस कारण रास्ते में धूल उड़ रही थी। गौरतलब है कि इस रास्ते पर गुजरात की ओर जाने के लिए वाहनों का दबाव बना रहता है। इसके बावजूद साइड पट्टी भरने में लापरवाही बढ़ती जा रही है। वैसे भी आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं उड़ती धूल कहीं हादसे का सबब न बन जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.