आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
आम्बुआ-सेजावाड़ा के बीच चंशेआ नगर से आम्बुआ के बीच एनएचएआई द्वारा साइड पट्टी भरवाई जा रही है। यह कार्य वाहन चालकों के लिए परेशानी बन गया है क्योंकि ठेकेदार मुरम की बजाए मिट्टी से साइड पट्टी भर रहा है। ठेकेदार की लापरवाही से दिनभर पूरे रास्ते धूल के गुबार उठ रहे हैं।
