उत्कृष्ट विद्यालय में विद्यार्थियों को विज्ञान शिक्षकों ने दिखाया जादू

0

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

जादू,जादू नहीं-विज्ञान हैं। हम विज्ञान के चमत्कारों को बहुत नजदीक से विज्ञान शिक्षकों के माध्यम से मंच  पर समझ सकते हैं। प्रायः देखने में आता हैं कि  ग्रामीण क्षेत्रों में भोले-भाले ग्रामीणों को बड़वे व कई ढोंगी तांत्रिक अपनी ढोंग विद्या के द्वारा उन्हें ठगने का कार्य करते हैं। बड़वे व तांत्रिक जो भी करते हैं वे रासायनिक पदार्थों का उपयोग करते हैं जिसकी जानकारी गांव के लोगों को नहीं होती हैं| ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थियों को चाहिए वे यदि अपने क्षेत्र में ऐसा कुछ देखते हैं तो उसके बारे में गांव के लोगों को बताये। 

छात्र-छात्राओं से कहा कि यदि कोई बीमार हैं तो उसे बड़वे व तांत्रिक के बजाए हास्पिटल ले जाये व उसका सही ईलाज करवाये।  विज्ञान शिक्षक द्वारा तांत्रिक क्रियाओं के तहत् पीडि़त रोगी के ऊपर से भूत प्रेत का साया हटाने के लिये नारियल में सोडियम छुपाकर उस पर से उतारकर उस पर पानी का छिड़काव जिससे नारियल जल उठता हैं। सोडियम के टुकड़े को उतारकर पानी के बर्तन में डालने से आग निकलना। जैसे जादू विज्ञान शिक्षक द्वारा बताएं गये। विज्ञान के चमत्कार के प्रयोग बताते हुवे यह जानकारी विज्ञान शिक्षक मनोज सोनी,शेखरसिंह कुशवाह एवं त्रिलोक शर्मा द्वारा स्कूली विद्यार्थियों की सहायता से को विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से बताया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य निलेश शाह संस्था शिक्षक-शिक्षिकाएं व स्कूली विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.