जनता के हितों की रक्षा का संकल्प लेकर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत

0

चंद्रशेखर आजाद नगर। हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के जरिए हम जोबट विधानसभा के हर घर तक महंगाई और बेरोजगारी के विरुद्ध संदेश पहुंचाया। 

आज जोबट विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक  चंद्रशेखर आजाद नगर (भाबरा) के ग्राम देवली अमन कुवा फलिया में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का कार्यक्रम हुआ। जिसमे उपस्थित कार्यवाहक जिलाध्यक्ष ओम राठौड़ जी,लईक  भाई,हरिस भाभर, अभयसिंह, दालसिंह, जुवानसिंह, दिनेश, मनिष, दिलीप, केवन, रमण, प्रलब, रमेश डामोर, नवलसिंह पटेल,शंकर, रणसिंह, सोनू वर्मा, इरफ़ान मंसूरी, आदि कांग्रेस कार्यक्रम और ग्रामीण जन उपस्थित रहे। जिसमे कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष महेश पटेल ने बताया कि सरकार की नीतियों की वजह से बढ़ी महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है और सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से अपील की कि हाथ से हाथ जोड़ अभियान के तहत हमको अपने  घर-घर जाकर लोगों से कमलनाथ सरकार के किए गए  जन हितेषी कार्यों को जनता को याद दिलाना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.