उत्कृष्ट विद्यालय में विकास यात्रा के दौरान 36 लाख की लागत से नवीनीकृत विद्यालय भवन का लोकार्पण किया

0

फिरोज खान की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश शासन की पहल पर जारी विकास यात्रा ग्रामीण क्षेत्र से नगरी क्षेत्र में प्रवेश कर नगर पंचायत से उत्कृष्ट विद्यालय पहुंची जहां पर मध्यप्रदेश शासन के वन विकास निगम के अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त माधव सिंह डावर द्वारा विद्यालय के नवीनीकृत विद्यालय भवन का लोकार्पण किया गया| इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष निर्मला डावर,जनपद अध्यक्ष इंदर सिंह डावर, विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र डावर,भाजपा जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष अजय जायसवाल,मंडल अध्यक्ष,मनीष शुक्ला पूर्व भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मोंटी डावर, एसडीएम देवकीनंदन सिंह, तहसीलदार जितेंद्र सिंह तोमर,बीईओ विनोद कुमार कोरी,बीआरसी राजेंद्र बैरागी,उत्कृष्ट विद्यालय प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह सहित क्षेत्र के पार्षद एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे|


इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त वन विकास मंडल के अध्यक्ष माधव सिंह डावर ने कहा कि उत्कृष्ट विद्यालय का यह बिल्डिंग काफी पुराना हो गया था जिसके नवीनीकृत कार्य के लिये सरकार ने 36 लाख की राशि स्वीकृत की थी| अब यह विद्यालय अपने नए परिवेश में सुंदर दिखाई दे रहा हैं| उन्होंने कहा वार्षिक उत्सव के दौरान संस्था के लिए अतिरिक्त कक्षों की मांग की गई थी वह प्रस्ताव भी बनाकर भेज दिया गया हैं शीघ्र निर्माण की अनुमति प्राप्त हो जाएगी| नगर के छात्र छात्राओं के लिए खेल मैदान का शिलान्यास भी किया जा रहा हैं| सभी छात्र छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी भाग ले सकेंगे|


इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष इंदरसिह डावर ने कहा कि विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वे आधुनिक संसाधनों का उपयोग कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं तथा अपने माता-पिता,शिक्षकों,विद्यालय व नगर का नाम रोशन करें| विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत ने कहा कि आधारभूत शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्थानीय विद्यालय ही महत्वपूर्ण होते हैं| जबकि बैसिक शिक्षा प्राप्त करने के लिये बड़े शहरों में अध्ययन करने जाने वाले छात्र-छात्राएं अक्सर रास्ता भटक जाते हैं| सभी छात्र छात्राओं को चाहिए कि उत्कृष्ट विद्यालय में बैसिक शिक्षा प्राप्त कर आने वाले समय में अपनी उच्च शिक्षा को पूर्ण करें| मोबाइल के दुरुपयोग से बचे|कार्यक्रम में स्वागत भाषण संस्था प्रभारी प्राचार्य निलेश शाह द्वारा दिया गया| कार्यक्रम का संचालन संस्था शिक्षक हेमेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया| अतिथियों का आभार बीईओ विनोद कुमार कोरी द्वारा व्यक्त किया गया|

Leave A Reply

Your email address will not be published.