भारत सरकार की समग्र शिक्षा एवं साक्षरता संयुक्त सचिव अर्चना शर्मा अवस्थी ने शैक्षिक संस्थाओं के निरीक्षण किया
आरीफ हुसैन
चंद्रशेखर आजाद नगर। भारत सरकार की संयुक्त सचिव समग्र शिक्षा एवं साक्षरता सचिव अर्चना शर्मा अवस्थी जिले के शैक्षिक संस्थाओं के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड पहुंची, जहां भ्रमण के दौरान आजाद स्मृति मंदिर पहुंचकर चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर श्रृद्धा सुमन अर्पित किये। आजाद के जीवन पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन कर आजाद के जीवन के बारे में जाना। आजाद स्मृति मंदिर पहुंचने पर शर्मा का स्वागत जिला कलेक्टर अभय अरविंद वेडेकर ने किया।
