ग्राम पंचायत मेढा में ग्राम सभा का आयोजन

0

आरिफ शेख@ आजादनगर
ग्रामपंचायत – मेंढा में ग्रामसभा को लेकर बैठक का आयोजन हुआ जिसमें मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र – पंकेश भयड़िया दृारा ग्राम पंचायत मेढा में ग्रामीण से निम्न बिंदुओं पर जानकारी दी गई।और गाँव के पटेल – कुवरसिह चौहान और सज्जन भयड़िया, वकता के रूप में ग्राम शासकीय विद्यालय से शिक्षक – बंसत अजनार जी भी उपस्थित रहे।
माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान जी द्वारा चलाई जारी योजना लाडली बहीना योजना में ई-केवाइसी और आवेदन फार्म भरने में छुट रही महिलाओं को ई-केवाइसी और आवेदन फार्म भरवाने के लिए योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

ग्रामसभा में योजना पर चर्चा की
1) लाडली बहना योजना पर चर्चा।
2) बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 पर चर्चा।
3) बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना पर चर्चा।
4)स्कूलों और आगनवाड़ी केन्र्दों में स्वच्छ जल की उपलब्धता पर चर्चा।
5) ग्राम आदिवासी गौरव दिवस कार्यक्रम पर चर्चा।
6) शुद्ध पेयजल की नियमित उपलब्धता तथा नल-जल योजना के रख-रखाव की वयवस्था संबंधी चर्चा।
7)कूपोषण मुक्त ग्राम पर चर्चा।
8) शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामसभा के समक्ष रखा।
9) विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाओं में लाभ लेने वाले हितग्राहियों की सूचियों का वाचन।
10) अन्त्योदय सर्वे पर चर्चा।

ग्रामिणों से समस्या पूछने पर बताई गई मुख्य समस्या है।
1) बड़ी करेटी में बना तालाब 30 साल हो गया है, उसका पानी नहर के द्वारा से ग्राम-मेंढा में आता हैं। सिचाँई के लिए तो उसका पानी नहर कच्ची होने के कारण पानी पोल हो जाता है और किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुँच पाता है या मिलता हैं।
नहर पक्की हो जाय तो अच्छा बेहतर होगा और किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके।
2) शुद्ध पेयजल घर-घर पानी का नल-जल की योजना का लाभ नहीं मिल रहा है और अभी तक पानी की टंकी का भी सर्वेक्षण और निर्माण नहीं हुआ है।
3) पटेल फलियाँ में आवागमन के लिए रोड़ बीच रस्ते में बनाकर छोड़ दिया गया है उसे पूरा कर देंगे तो मरिज को एबुलेंश अन्य वाहन आवागन के लिए ठीक रहेगा।

हम सब ग्रामवासीयों माननीय मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जी से माँग करते हैं कि इस कार्य को पूरा करवाने की कृपा करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.