आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
चंद्रशेखर आजाद नगर विकासखंड के कई शिक्षक राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। इसे लेकर झाबुआ लाइव ने पड़ताल की थी तो कई स्कूलों में ताले लगे थे। हालांकि खबर प्रकाशित होने के बाद गुरुवार को कई स्कूलों के ताले खुल गए जबकि कुछ के बंद रहे। ऐसे में सवाल बीईओ विनोद कुमार कोरी के उस बयान पर उठ रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि शिक्षक सर्वशिक्षा अभियान के सर्वे कार्य में लगे हैं।
