सांसद ने ग्रामीण क्षेत्र को दी लाखों की सौगात, भूमिपूजन और लोकार्पण किया

0

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

सांसद गुमानसिंह डामोर ने मंगलवार को चंद्रशेखर आजाद नगर क्षेत्र के ग्राम जवानिया में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस दौरान ग्रामीणों को कई सौगात मिली। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त माधोसिंह डावर भी मौजूद थे। 

कार्यक्रम के दौरान सासंद डामोर ने नानू बाई से जब पूछ की आपको अनाज कौन दे रहा है तो नानूबाई ने बताया कि मोदी दे रहा है वो भी फ्री में मिल रहा है। सेल्स मेन को खड़ा कर ग्रामीणों से बात कर पूछा गया कि आपको अनाज बराबर समय से मिलता है या नहीं सभी ने कहा समय से मिलता है। नल जल योजना का लाभ भी जल्द ग्रामीणों की मिलेगा। सांसद ने पीएचई इंजीनियर को भी लताड़ा लगाई। सांसद ने जब नल जल योजना के बारे में पूछा तो इंजीनियर ने गोलमाल जवाब दिया। इस पर सांसद नाराज हुए और लताड़ लगा दी। वन मंडल निगम अध्यक्ष माधौसिंह डावर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा भाजपा सरकार द्वारा कई विकास कार्य किए जा रहे है। साथ ही केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई जनकल्याण कारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमे प्रधानमंत्री मंत्री सड़क योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना हर एक वर्ग व्यक्ति को इसका लाभ मिल रहा है। 

गेरूघाटी में अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया

सांसद डामोर व व मध्यप्रदेश वन मंडल निगम के अध्यक्ष माधौसिंह डावर ने गेरुघाटी में अतिरिक्त कक्ष जो 10 लाख की लागत से बनाया गया है उसका लोकार्पण फीता काट कर किया। 

ये रहे मौजूद

भाजपा जिला अध्यक्ष मुकु पडवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष इंदरसिंह डावर, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष भूपेंद्र डावर, मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला, धर्मेंद्र जायसवाल, जिपं सदस्य कबु भूरिया, ग्राम पंचायत जवानिया के सरपंच नरसिंह सहित 34 ग्राम पंचायत के सरपंच व कार्यकर्ता मौजूद थे। इनके अलावा अधिकारी एसडीएम देवकीनंदन सिंह, तहसीलदार जितेंद्र सिंह तोमर, थाना प्रभारी शिवराम जमरा खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कोरी, बीआरसी राजेंद्र बैरागी, महिला बाल विकास, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 

इन कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण

ग्राम पंचायत जवानिया के ताती खांबा में निस्तार तालाब में लिया नाला अखाड़ा फलिया 1.49 लाख का भूमि पूजन किया। ग्राम पंचायत किलाना में सुदूर संपर्क सड़क जवारी मेन रोड से आश्रम तक 14 लाख और तालाब निर्माण मसानिया फलिया 13.36 लाख का लोकार्पण किया गया।  ग्राम पंचायत माया वाट में 1150000 लागत के सुदूर संपर्क सड़क खाड़ा बढ़िया का लोकार्पण किया। इसी तरह बड़ी मिरियावाट में ₹510000 की लागत का सीसी रोड बाबा देवरिया बड़ी मीर्यावत का लोकार्पण और 2510000 के तालाब निर्माण डूंगरिया का भूमि पूजन किया। ग्राम गिरधा में 14 लाख की लागत से तालाब निर्माण बेला फलिया और 15 लाख की लागत से सुदूर संपर्क सड़क जवानिया सीमा से आंगनवाड़ी भवन तक और आठ लाख की लागत से परकोलेशन टेक वेला फलिया का भूमि पूजन किया। ग्राम पंचायत गेरू घाटी बालिका आश्रम अतिरिक्त कक्ष 10 लाख की लागत से बने का लोकार्पण किया। इसी तरह सीसी रोड मसानिया फलिया 5 लाख 10 हजार का भूमि पूजन किया गया। ग्राम पंचायत जवानियां सुदूर सड़क मेन रोड से बोरसी फलिया तक 1500000 से बनने वाली का भूमि पूजन किया।

वास्कले को सस्पैंड करने के निर्देश

ग्राम जवानिया में मंच से सांसद डामोर ने केशरसिंह वास्कले जीआरएस को सस्पेंड करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लापरवाही बरतने पर उन्होंने निलंबित करने के निर्देश दिए। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.