सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2023 का शुभारंभ, जपं अध्यक्ष ने बांटे आयुष्मान कार्ड

0

आरीफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2023 का शुभारंभ, 1 करोड़ PVC आयुष्मान कार्ड वितरण प्रधानमंत्री द्वारा मध्यप्रदेश के शहडोल से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ कर आयुष्मान कार्ड वितरण किए गए। चन्द्रशेखर आज़ाद नगर की ग्राम पंचायत छोटी मालपुर में जनपद पंचायत अध्यक्ष इंदरसिंह डावर द्वारा पीवीसी आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम का प्रसारण सुना। 

इंदरसिंह डावर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजना गरीबो के हित में चलाई जा रही है। गरीब वर्ग के लोग अपनी बड़ी बीमारियों के चले इलाज नही करा पाते है। जिसके लिए प्रधनमंत्री मोदी ने आयुष्मान कार्ड से 5 लाख तक फ्री इलाज की योजना बनाई है। जिससे पात्र हितग्राहियों को आज PVC आयुष्मान कार्ड वितरण प्रधानमंत्री द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम का किया गया। जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड नही बना हो जो इस आयुष्मान कार्ड बनाने से वंचित रह गए हो वो अपनी पंचायत के सचिव से मिले और इसका लाभ ले। आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष इंदरसिंह डावर, सरपंच नहजु पति केवन सिंह, खपरिया गणावा, दिनेश मालजी, सचिव करमसिंह निनामा, जीआरएस रशुसिंह भूरिया मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.