आरीफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर
थाना आजाद नगर क्षेत्र के एक युवक की कुछ लोगों ने पीटकर हत्या कर दी। मामला ग्राम डूंगलावाणी का है। छोटा खुटाया के रहने वाले समेश पिता कसना उम्र 45 जाति मावी अपनी बड़ी बेटी के यहां ग्राम डूंगलावानी निचवास फलिया गया था। बेटी के पेट में दर्द होने की जानकारी मिलने के बाद जमाई ने उसे बुलाया था।
