बालिकाओं को कानूनी अधिकार, अधिनियमो और रोजगार की जानकारी दी

0

आजाद नगर भाबरा से आरीफ हुसैन की रिपोर्ट

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्थानीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंद्रशेखर आजाद नगर में मंगलवार को जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं को कानूनी अधिकार एवं अधिनियमो के साथ ही रोजगार जागरूकता व वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं एडवोकेट सुधीर जैन व आरसेटी के निदेशक श्याम पाटीदार थे। 

अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य देवेंद्र बैरागी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुधीर जैन ने बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बालिकाओं को लैंगिक अपराधों से संरक्षण अधिनियम के तहत विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें ऐसे आपराधिक मामलों में कैसे सहायता एवं त्वरित कार्यवाही की जानी चाहिए इस हेतु समझाइश दी। साथ ही श्री जैन ने बालिकाओं को किशोर न्याय अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों की भी महत्वपूर्ण जानकारी देकर उन्हें प्रेरित किया। इसके साथ ही वित्तीय साक्षरता के तहत बैंकिंग प्रणाली बचत का महत्व बताकर जनधन की योजनाओं की जानकारी मौजूद बालिकाओं को दी। आरसेटी के निदेशक श्याम पाटीदार ने विभिन्न व्यवसाय प्रशिक्षण कार्यक्रमों जैसे सिलाई मशीन ब्यूटी पार्लर कंप्यूटर सहित अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी देकर बालिकाओं को रोजगार हेतु प्रेरित किया। उन्होंने आरसेटी प्रशिक्षण में सहभागिता की प्रक्रिया भी बता इसके पूर्व स्वागत भाषण करते हुए प्राचार्य देवेंद्र बैरागी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की जानकारी देते हुए कहा कि बालिकाएं उच्च शिक्षित बने साथ ही वह समाज के निर्माण में अपनी विविध भूमिकाएं निभाए। इस हेतु संस्था सतत समर्पित भाव से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बालिका विद्यार्थियो के ज्ञान में अभिवृद्धि होती है। कार्यक्रम में विद्यार्थी बालिकाओं नौशीन एलची व मारिया मन्नान ने अपने विचार व्यक्त करते हुए इस जागरूकता कार्यक्रम को छात्राओं हेतु उपयोगी व लाभकारी बताया। कार्यक्रम में अतिथियों ने वित्तीय साक्षरता साहित्य एवं रोजगार जागरूकता साहित्य भी वितरित किया। संचालन शिक्षक राहुल खेरिया ने किया आभार शिक्षक लालसिंह बामनिया ने माना। कार्यक्रम में पूर्व व्याख्याता श्रीमती बतुल सैफी, निर्मला कनेश, ललिता चौहान, मीरा डावर, ममता वाणी, शरीफ मोहम्मद, सुनील बैरागी, सुनीता डावर, दर्शना गुप्ता, वंदना बारिया अरविंद हाड़ा, ज्योति गोयल सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी बालिकाएं मौजूद थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.