छोटे वाहनों को नहीं भरने दी जाती सवारियां, पुलिस जवान का मनमाना व्यवहार

0

आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर 

नगर में बस स्टैंड पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस जवान द्वारा मन माने तरीके से किया जा रहा ट्राफिक का संचालन किया जाता है। इस कारण बसों को लगाने में परेशानी होती है। बस स्टैंड पर भरे जाने वाले स्थान से छोटे वाहनों को सवारियां भरने में बार-बार हटा दिए जाते है। छोटे वाहनों को सवारियां भरने का या खड़े करने का कोई स्थान नहीं है। इस कारण जाम के हालत के भी बनते हैं। 

दिनभर तपती धूप में सवारियों को ढूंढना और वाहन को भरना और अगर भर भी गया तो बस आने के समय उन्हें पुलिस जवान द्वारा इधर उधर हटा दिया जाता है। सूत्रों ने बताया कि बस स्टैंड पर दिनेश नाम का एक पुलिस जवान वाहन चालकों से मनमाना व्यवहार करता है। अगर ट्राफिक जाम होता भी है तो ट्राफिक जाम का बहाना कर बस स्टेंड पर सवारियां भरने के लिए खड़े छोटे वाहनों को हटा दिया जाता है। वाहन खड़े करने की जगह नहीं दी जाती। इनमे से कुछ बसे ऐसी भी है जिनका परमिट नही है। उन्हें भी वहीं खड़ी कर भरी जा रही है। तैनात जवान ही ट्राफिक का सुधार करने के बजाय छोटे वाहनों को सवारी भरते समय बार बार हटा दिया जाता है, जिससे छोटे वाहन में बैठी सावरिया वहां से उतरकर चली जाती है। बस आते ही बस में बैठ जाती है। फिर से बार-बार ट्राफिक व्यवस्था सुधार ने के बजाय बिगड़ती रहती है। जिससे दिन भर छोटे वाहन नम्बर लगाकर खड़े ही रह जाते है। छोटे वाहन चालकों के साथ 100 डायल के पुलिस जवान द्वारा किया जाता है भेद भाव।

Leave A Reply

Your email address will not be published.