आरिफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर
शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय आज़ाद नगर साइकल वितरण की गई। कुल 58 छात्राओं को दी गई। अतिथियों का स्वागत कन्या शासकीय स्कूल के प्राचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
साइकिल वितरण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त व वन विकास मंडल अध्यक्ष माधौसिंह डावर के द्वारा कन्या स्कूल में 58 बालिकाओं को ओर उत्कृट स्कूल में 56 छात्र व 1 छात्रा को साइकल वितरण की गई। डावर ने कहा की साइकल वितरण का कार्यक्रम का इंतजार हमारी बेटियों को काफी समय से था। मैं जब भी अलीराजपुर की ओर जाता हूं तो देखता था कि पोची ईमली से भावटा से हमारी बेटियां स्कूल के लिए पैदल-पैदल आती थी। उनको स्कूल पहुंचने पर समय भी ज्यादा लगता था और इसीलिए हमारी सरकार ने एक किलोमीटर से अधिक दूरी से पैदल चलकर छात्र-छात्राएं स्कूल आते है उन्हें साइकिल दी जा रही है। प्रदेश में लगातार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने हमारी बेटियों के लिए अनेको-अनेक योजनाएं बनाई है। जिसका लाभ हमारी बेटियों को मिल रहा है। ये सारी सुविधाएं आपको मध्यप्रदेश की सरकार दे रही है। अब आपका एक लक्ष्य है आपके पालक ने जिस उद्देश्य से आपको इस शाला में पढ़ाई के लिए भर्ती किया है। उस उद्देश्य की जिम्मेदारी पर खरा उतरोंगे और अपने माता-पिता का सहारा बनोग। साथ ही अपने संकल्प के साथ अच्छी पढ़ाई कर अच्छे अधिकारी बनकर के देश का नाम रोशन करेगी। सारी सुविधाएं मध्यप्रदेश की सरकार दे रही है।

डावर ने बताया जब मैं विधायक था तब मुख्यमंत्री से कहा था कि हमारी बेटियों को यदि एक ड्रेस दी जाती है तो वो एक सप्ताह तक कैसे पहन कर स्कूल जाएंगी। कब एक ही ड्रेस को धोकर पहनेगी। तब से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा गणवेश की अब दो ड्रेस दी जा रही है। मध्यान्ह भोजन दिया जा रहा है, किताबे फ्री मिल रही है और 50 प्रतिशत महिलाओं की आबादी है। हमारी बेटियों की है इसलिए अब जो भी सरकारी नोकरी होगी उसमें 50 प्रतिशत भागीदारी हमारी बेटियों की होगी। ये सब तभी सम्भव है जब आप अपने पढ़ाई में मन लगाएंगे। अच्छे परसेंटेज से पास होंगे। तो आपका भविष्य बनेगा। निश्चित रूप से पहले बेटियों व महिलाओं का पुलिस में सिलेक्शन नही होता था। अब सिलेक्शन भी होगा और बेटियां आईएस,आईपीएस, एसडीओपी, तहसीलदार, कलेक्टर जैसे बड़े अधिकारी भी बन कर संस्था का नाम रोशन करे। स्कूल के प्राचार्य व बीईओ विनोद कोरी द्वारा जो आठ कमरों की मांग की गई थी। आठ कमरों की आवश्यकता है। आठ कमरों का 80 लाख का एस्टीमेट बन गया है कलेक्टर के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार को भेज दिया है। अतिशीघ्र ही राशि प्राप्त हो जाएगी ओर काम भी जल्द ही शुरू हो जाएगा।
