भगोरिया हाट और होली से पहले पुलिस ने स्थानीय पुलिस थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया। इस दौरान थाने के सामने निजी जमीन पर लगने वाले भगोरिया में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जानकारी दी गई। एएसपी एसआर सेंगर ने कहा मेलो में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे। किसी को भी किसी अप्रिय घटना की जानकारी मिले या फिर कोई संदिग्ध व्यक्ति मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दी जाए। उन्होंने बताया भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस जवान तैनात रहेंगे।
एसडीएम देवकीनंदन सिंह ने बताया मेले में पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं की जाएगी। इसके अलावा सीसी टीवी केमरे और ड्रोन से भी नजर रखी जाने की बात समिति सदस्यों को दी। बैठक में थाना प्रभारी शिवराम जमरा ने भी व्यवस्थाओं को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्था की गई है। भगोरिया वाले दिन बसों को बाहर रोका जाएगा। सीएमओ इकबाल मनिहार ने नगर परिषद द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी। तहसीलदार जितेंद्र सिंह तोमर ने भी संबोधित किया। बैठक में पार्षद इशाक मकरानी, भाजपा महामंत्री नरेंद्र परमार, सरपंच मैथु, विकास गणावा, पिंटू सिंगाड, आदिल शेख, ईनायत खान, लिमसिंग , कालिया, अशपाक आदि मौजूद रहे।