आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
सेजावाड़ा के वेट फलिया में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। मामले में आरोपी के पिता ने पुलिस थाने में हत्या का प्रकरण दर्ज कराया है। आरोपी के पिता नानसिंह ने पुलिस को बताया रविवार शाम को वह घर के आंगन में बैठा था तभी मेरा लड़का नाथिया खेत से आया व मुझे आकर बोला कि मेरी औरत गमाबाई मुझे समय पर रोटी नही देती है।
