आरीफ हुसैन, चन्द्रशेखर आज़ाद नगर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आर.सेंगर द्वारा बताया गया कि 30 अप्रेल 2023 को अलीराजपुर पुलिस के थाना आजादनगर मे तैनात रहे उप निरीक्षक मुकेश यादव पुलिस विभाग से अपनी अधिवार्षिक आयु पूर्ण होनें से पुलिस कन्ट्रोल रूम अलीराजपुर में विदाई समारोह कार्यक्रम रखा गया।

यादव जिला खण्डवा के मूल निवासी होकर ये वर्तमान में उप निरीक्षक पद पर थाना आजादनगर में रहते हुये सेवानिवृत्त हुये हैं। यादव ने पुलिस विभाग में करीबन 42 वर्षों तक जिला खण्डवा, खरगौन एवं अलीराजपुर में अपनी सेवाएं दि है। सेंगर ने बताया कि इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर हंसराज सिंह के द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारी मुकेश यादव को शाल-श्रीफल देकर सम्मानित करते हुये उनके 42 वर्ष के कार्यकाल को सराहा तथा उनके उज्जवल भविष्य की कॉमना की।
