दीपक भूरिया ने निकाली जन आक्रोश रैली, कलावती भूरिया को याद कर भावुक हुए

0

आरिफ हुसैन

चन्द्रशेखर आज़ाद नगर। कांग्रेस के युवा नेता व युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दीपक भूरिया ने युवा जन आक्रोश बाइक रैली निकालकर जोबट विधानसभा 2023 का शंखनाथ किया। दीपक भूरिया ने स्व. कलावती भूरिया के अधूरे सपनो को साकार करने के लिए मंगलवार को आज़ाद नगर के मंडी ग्राउंड में युवा जन आक्रोश बाइक रैली निकाली। इस दौरान जोबट विधानसभा 192 के सैकड़ों युवा बाइक लेकर शामिल हुए। 

बाइक रैली मंडी ग्राउंड से शुरू होकर त्रिमूर्ति टंट्या मामा, परथी दादा, भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की कुटिया पर पहुच कर आज़ाद को नमन किया। जन आक्रोश  बाइक रैली आज़ाद नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए बैरियल से ग्राम मालपुर, बड़ा खुटाजा, बरझर से होते हुए आज़ाद नगर में समापन किया। युवा जन आक्रोश बाइक रैली का आगाज़ एक बड़ी संख्या में जोबट विधानसभा के युवाओ का समर्थन दीपक भूरिया के साथ दिखाई दिया। साथ ही मंच पर भाषण देते हुए पूर्व विधायक स्व. कलावती भूरिया को याद कर भावुक हुए। भूरिया ने कहा कि मैंने किसी का कुछ नही बिगड़ा है, लेकिन मुझे जबरन परेशान किया गया। बस मेरी गलती इतनी थी कि मैं अपनी बुआ के सपनो को साकार करने के लिए राजनीति में आया था। इन्हीं बातों को लेकर दीपक भूरिया की आंखों से आंसू झलकने लगे। विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मैं आज शंखनाद कर रहा है। इसकी शुरुआत मैंने युवाओं के साथ शहीद आजाद की जन्म स्थली से शुरुआत की है। चंद्रशेखर आजाद नगर बीजेपी के दादा पहलवानों का गढ़ रहा है। आज मुझे जितने युवाओं का समर्थन पूरे विधानसभा से मिला है, पिछले कई सालों में इस गढ़ में कांग्रेस कभी इतने युवा एकत्रित नहीं कर पाई है। युवाओं को संबोधित करते हुए कहा आपने मुझे जो मान सम्मान दिया है, अगर मैं आपके पैर भी पढू तो कम है। युवा जन आक्रोश रैली में कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओम राठौड़, खुर्शीद दिवान, मोनू बाबा, अनिता गडरिया, ब्लाॅक अध्यक्ष मदन डावर, नगरसिंग भूरिया, राजेश जायसवाल, आदिल शेख, विशाल अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे।

विधायक की टिकट किसी को भी मिले, हम कांग्रेस के लिए काम करेंगे

ब्लॉक अध्यक्ष मदन डावर ने संबोधित करते हुए कहा विधायक की टिकट किसी को भी मिले, हम सब एक जुट होकर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए काम करेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ता व युवाओं को भी इसका संकल्प दिलाया। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.