आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
अलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर क्षेत्र के बड़िपोल वन समिति द्वारा वर्ष 2012 में बांस रोपण कर दस वर्षो बाद लगभग 25 प्रतिशत बांस कटाई कर रुपए 2 लाख 33 हजार के लगभग लाभ प्राप्त कर पूरे जिले में वन बचाते हुए वनों से आय प्राप्त कर एक मिसाल कायम की है । हमे वनों को न काटते हुए वनों को आजीविका का साधन बनाना है । पूरी समिति बधाई बधाई की पात्र होकर आलीराजपुर जिले के लिए आदर्श समिति के रूप में जानी जाएंगे।
