वनों को न काटते हुए आजीविका का साधन बनाएं : माधोसिंह डावर 

0

आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर

अलीराजपुर जिले के चंद्रशेखर आजाद नगर क्षेत्र के बड़िपोल वन समिति द्वारा वर्ष 2012 में बांस रोपण कर दस वर्षो बाद लगभग 25 प्रतिशत बांस कटाई कर रुपए 2 लाख 33 हजार के लगभग लाभ प्राप्त कर पूरे जिले में वन बचाते हुए वनों से आय प्राप्त कर एक मिसाल कायम की है । हमे वनों को न काटते हुए वनों को आजीविका का साधन बनाना है । पूरी समिति बधाई बधाई की पात्र होकर आलीराजपुर जिले के लिए आदर्श समिति के रूप में जानी जाएंगे।

अध्यक्ष बसंती बाई टुलिया सचिव भिमसिंह कनेश सहित 11 सदस्यों एवं सभी ग्रामीणों की सुविधा के लिए लाभांश राशि से ग्राम पंचायत के लिए विवाह आदि आयोजनों के लिए टेंट सामग्री में बर्तन , कुर्सियां , सीलिंग , पानी ड्रम आदि सामग्री क्रय की गई । इस अवसर पर नारायण अरोड़ा उपाध्यक्ष नगर परिषद, मनीष शुक्ला मंडल अध्यक्ष, अजय जयसवाल जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा ,हुजेफा जी असद ,धर्मेंद्र जी जायसवाल,सुरेश जी माहेश्वरी उपस्थित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.