आरिफ हुसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
रमजान माह में एक माह तक मुस्लिम समाज ने इबादत की। बड़ो के साथ बच्चों ने भी रोजे रखे। माह के अलविदा जुमा पर आठ वर्षीय हस्सान रजा पिता इरफान खत्री और अहमद रजा पिता शाहनवाज पठान ने रोजा रखकर इबादत की। उन्होंने सुबह समय पर शहरी की और शाम को इफ्तार किया। इसके अलावा नगर की जामा मस्जिद में इफ्तारी का इंतजाम किया।
