आरीफ हुसैन
चन्द्रशेखर आज़ाद नगर। मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 के अंर्तगत आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्या. चन्द्रशेखर आज़ाद नगर (भाबरा) एवं झिरण के संयुक्त तत्वावधान में ब्याज माफी शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान चंद्रशेखर आजाद नगर के 515 पात्र कृषक एवं झिरण के 514 पात्र कृषकों के आवेदन प्राप्त होने से भाबरा के 18 एवं झीरण के सदस्यों को ब्याज माफी के प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। मंगलवार को मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री माधौसिंह डावर एवं जनपद अध्यक्ष इंदरसिंह डावर, तहसीलदार जितेंद्र तोमर, शाखा प्रबंधक जे.एस. सोलंकी, संस्था प्रबंधक जगदीश पंचाल, शाखा प्रबंधक शैलेंद्र सिंह राठौर, अमित सिंह सहकारिता विभाग ने सैकड़ो कृषकों की मौजूदगी में ब्याज माफी के प्रमाण पत्र किसानों को बांटे। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।
