भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
ग्राम पंचायत अमंकुआ के खोडआंबा हनुमान फलिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ बड़े भाई प्रकाश की उसके छोटे भाई अनिल और एक अन्य भाई सुनील ने मिलकर धारदार हथियारों से निर्मम हत्या कर दी। यह घटना कल रात को हुई।
प्रकाश की पत्नी सुमी ने बताया कि ₹5000 के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ। प्रकाश ने अनिल को ये पैसे दिए थे, और जब वह वापस मांगने गया, तो अनिल और सुनील गुस्से में आ गए। इसी विवाद के चलते दोनों भाइयों ने प्रकाश पर धारदार हथियारों से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
