23 को अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की जयंती; सीएम शिवराजसिंह चौहान का हो सकता दौरा;इधर.. सीएम आये तो संयुक्त मोर्चा मांगो को लेकर करेगा मुलाकात..

0

आरिफ हुसैन@ चन्द्रशेखर आज़ाद नगर

23 जुलाई चन्द्रशेखर आज़ाद के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का आना तय माना जा रहा है इधर संयुक्त मोर्चे ने अपनी मांगों लेकर दी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। चंद्रशेखर आजाद की जयंती के अवसर पर संयुक्त मोर्चा अपनी प्रमुख मांगों को आजाद नगर आने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।

बता दे कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के नवगठित संयुक्त मोर्चा ने अपनी जायज मांगों को लेकर 19 से 20 जुलाई 2021 दो दिवस तक सामूहिक अवकाश एवं 22 जुलाई से अनिश्चित कालीन कलम कार्यालय बंद कर हड़ताल पर जाने को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी व अनुविभागीय अधिकारी के नाम आवेदन दिया। आवेदन में बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अधिकारी / कर्मचारी संयुक्त मार्चा राज्य इकाई के निर्देश पर 12 जुलाई 2021 को समस्त संगठनों द्वारा 7 दिवस में कर्मचारियों की मांगों का निराकरण करने के लिए ज्ञापन सौंपे गये थे। जिसमें अनुरोध किया गया था कि सरकार पहल कर के शीघ्र मांगों का निराकरण करें अन्यथा हमें सामूहिक आंदोलन पर जाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। राज्य शासन के मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री, प्रमुख सचिव, कलेक्टर, मुख्य कर्यापालन अधिकारी जिला पंचायत सभी को संगठन की समस्त इकाईयों द्वारा ज्ञापन प्रेषित किये गये थे लेकिन आज दिनांक तक शासन द्वारा कोई पहल नही की गई और नाही कोई मांगों का निराकरण किया ऐसी दशा में राज्य इकाई के आवाहन पर दिनांक 19 से 20 जुलाई 2021 दो दिवस तक सामूहिक अवकाश आंदोलन के प्रथम चरण में एवं दिनांक 22 जुलाई 2021 से सामूहिक अनिश्चित कालीन कलम कार्यालय बंद हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.