गांव में एक पंगत तथा एक संगत होना चाहिए, जिससे हमारी संस्कृति की रक्षा हो सकेगी : कैलाश अमलियार 

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

हमारा देश गांवों का देश है इस लिए ग्रामीण संस्कृति को बचाए रखना होगा हमें हमारी संस्कृति की रक्षा संगठित होकर करना यदि हम संगठित रहेंगे तो हमें कोई गुलाम नहीं बना सकता है।

उक्त विचार आम्बुआ में आज आयोजित विशाल हिंदू सम्मेलन में आए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मालवा प्रांत प्रमुख प्रचारक कैलाश अमलियार ने प्रमुख वक्ता के रूप में व्यक्त किए आगे उन्होंने ने आदिवासी भाषा में हजारों की संख्या में उपस्थित हिंदू समाज के समक्ष अनेक चुनौतियों पर विचार रखे तथा बताया कि क्षेत्र में चल रहे धर्म परिवर्तन पर ध्यान देना चाहिए किसी लालच में आकर अपना धर्म न बदलें । आगे उन्होंने ने बताया कि जंगलों की अंधाधुंध कटाई के कारण वृक्ष कम होते जा रहें जिससे आक्सीजन की कमी हो रही है, हमें पर्यावरण की रक्षा करना है,उसी के साथ साथ अपनी जिंदगी बचाने के लिए हेलमेट भी पहनना चाहिए , हमारे वाद्ययंत्र हमारी संस्कृति की पहचान है उसे अन्य जगहों पर नहीं बजाना चाहिए।

हम हमारी ग्रामीण संस्कृति को बचाए रखें जिसके लिए गांव में एक पंगत तथा एक संगत होना चाहिए जिससे हमारी संस्कृति की रक्षा हो सके। सभा को जोबट से पधारी मात्रृ शक्ति सुश्री अनुसुइया आसोरिया ने पांच संकल्पों के विषय में बताते हुए कहा कि हम स्वदेशी उत्पाद अपनाएं, पर्यावरण संरक्षण करें सादगी भरा जीवन जिएं तथा अपनी भाषा में बात चीत करें, समरसता, नागरिक अनुशासन एवं कुटुम्ब प्रबोधन यानि कि परिवार के साथ एक साथ भोजन करें,देव दर्शन आदि करना चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक अजय बघेल ने ग्रामीण क्षेत्र की आदिवासी भाषा में संबोधित करते हुए हिन्दू धर्म की व्याख्या करते हुए अपने धर्म को प्रमुखता देना चाहिये तथा अन्य धर्मों में नहीं जाने की बात कही। इसी कड़ी में ग्राम पटेल तथा पूर्व जज श्री भारत सिंह रावत ने संबोधित करते हुए संगठित होकर रहने की सलाह दी ताकि समाज का विकास हो सके। 

कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों द्वारा भारत माता की पूजा अर्चना की गई, जिसके बाद मंच पर उपस्थित पटेल ,तडवी, पुजारा आदि का केशरिया दुपट्टा तथा श्रीफल दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती के साथ किया गया ।कार्यक्रम उपरांत सभी को सहभोज कराया गया। कार्यक्रम का संचालन बृजेश राठौड़ ने तथा वैभव जाधव ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त कार्यकर्ता का सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.