गणेश उत्सव के लिए तैयार किए जा रहे पंडाल, रंग बिरंगी लाइटों से की जा रही सजावट

गणेश उत्सव के लिए तैयार किए जा रहे पंडाल, रंग बिरंगी लाइटों से की जा रही सजावट

0

भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर

गणेश उत्सव आज से शुरू कल से अनेकस्थान पर भारी भरकम पांडाल रंग बिरंगी लाइटों से सजे हुए हैं जो आते-जाते भक्तों का और राह चलते व्यक्तियों  का मन मोह रहे हैं। पंडालो में गणेश स्थापना की जाएगी और घर-घर गणपति बप्पा बिठाए जाएंगे। 

 

गणेश उत्सव की तैयारी पिछले कई दिनों से चारो तरफ चल रही है 27 तारीख से प्रारंभ होने वाले गणेश चतुर्थी के झांकी पंडाल सज धज कर तैयार हो गए चंद्रशेखर आजाद नगर में व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे बड़े करीब 100 जगह पंडाल लगाए गए है। पंडाल वालों ने अलग से स्पेशल ट्रालियां बनवाई है। खासकर युवाओं, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों में बप्पा को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल है। झांकी पंडालो में बप्पा कई रूपों में अलग अलग अपने भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। सबसे ज्यादा आकर्षक वह आम जनमानस में शिवम मित्र मंडल द्वारा भव्य जुलूस निकालकर ऐतिहासिक आतिशबाजी की कई प्रकार की लाइटों से पापा का दरबार सजाया गया जिसे देखने के लिए हजारों की  तादाद में भक्तों का हुजूम उमर पड़ा। बप्पा के स्वागत में बप्पा चारों तरफ घूम कर अपने भक्तों को दर्शन देते रहे चंद्रशेखर आजाद नगर के लिए यह प्रथम बार इस भव्य पैमाने पर आतिशबाजी कर बप्पा का स्वागत किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.