गणेश उत्सव के लिए तैयार किए जा रहे पंडाल, रंग बिरंगी लाइटों से की जा रही सजावट
गणेश उत्सव के लिए तैयार किए जा रहे पंडाल, रंग बिरंगी लाइटों से की जा रही सजावट
भूपेंद्र चौहान, चंद्रशेखर आजाद नगर
गणेश उत्सव आज से शुरू कल से अनेकस्थान पर भारी भरकम पांडाल रंग बिरंगी लाइटों से सजे हुए हैं जो आते-जाते भक्तों का और राह चलते व्यक्तियों का मन मोह रहे हैं। पंडालो में गणेश स्थापना की जाएगी और घर-घर गणपति बप्पा बिठाए जाएंगे।