14 मार्च जिले के पेंशनर महासमिति की संयुक्त बैठक के साथ विधानसभा के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे

0

आरीफ हुसैन@चंद्रशेखर आजाद नगर

पेंशनर्स एसोसिएशन भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 14 मार्च 2022 को भोपाल में आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश की संयुक्त महासमिति की बैठक व धरना आंदोलन को लेकर आलीराजपुर जिले के पेंशनरों की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन तहसील पेंशनर संघ, चंद्रशेखर आजाद नगर द्वारा ग्राम सेजावाड़ा में किया गया।

बैठक में पेंशनरों की मांगों को लेकर जिला कार्यकारिणी व तहसील कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा अपने विचार रखे गए। पेंशनरों की मांगों के तहत धारा 49 को तत्काल प्रभाव से समाप्त किये जाने, 18 जनवरी 2022 को उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के तहत् छटवें वेतनमान का 32 माह का पेंशन एरियर शीघ्र भुगतान करने, सातवें वेतन का 27 माह का पेंशन एरियर भुगतान करने संबंधी मुख्यमंत्री के आदेश के पालनार्थ शीघ्र भुगतान करने, पेंशनर संघ के लंबित महंगाई भत्ते तथा पेंशनरों को स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ शीघ्र प्रदान करने हेतु शासन से भोपाल में आगामी महासमिति की बैठक व धरने में जिले के सभी पदाधिकारियों को भोपाल महासमिति की बैठक में सम्मिलित होने की अपील पेंशनर संघ आलीराजपुर के जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह सिसौदिया ने की।

तहसील स्तरीय समस्याओं को लेकर तहसील पेंशन संघ अध्यक्ष मनोहरलाल गौड़ ने जिला कार्यकारिणी के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि तहसील पेंशनरों की समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर आलीराजपुर को भी आवेदन दिये गये हैं। जिस पर जिला पेंशनर अध्यक्ष के माध्यम से शीघ्र निराकरण की बात रखी। बैठक में जोबट पेंशनर संघ अध्यक्ष संतोष जैन, वरिष्ठ पेंशनर एचवीएस मूर्ति, रामकृपाल सिंह चौहान, नटवरसिंह सिसौदिया, डॉक्टर नरेंद्र तोमर द्वारा भी संबोधित किया गया। इस अवसर पर तहसील पेंशनर संघ उपाध्यक्ष नगरसिंह जमरा,कोषाध्यक्ष सरदारसिंह मेढ़ा, वरिष्ठ पेंशनर राजमल जैन बीआर आर्य, महेंद्रसिंह कुशवाह, अशोक भटनागर, प्रतापसिंह बघेल,राजेंद्र सोनी, रणजीतसिंह बैस, मूलसिंह हटीला,सेवला परमार,गणपतसिंह भाबर व अन्य पेंशनर सदस्य मौजूद थे। पेंशनर संघ के जिला स्तरीय बैठक एवं भोजन की व्यवस्था पेंशनर संघ सदस्य प्रताप सिंह बघेल द्वारा अपने निज निवास पर रखी गई। कार्यक्रम का संचालन जीएल भाटिया द्वारा किया गया। आभार नलवाया द्वारा व्यक्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.